क्रीडा विश्व
१. आज महेंद्र सिंह धौनी की वापसी पर होगा ऐलान, IPL 2020 का schedule आएगा सामने
नई दिल्ली, दि . ०६ । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए आईसीसी विश्व कप के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में धौनी की वापसी का इंतजार उनसे चाहने वालों को लंबे समय से है। आज टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया जाना है जिसके साथ ही यह तय हो जाएगा कि पूर्व भारतीय कप्तान अपना पहला मैच कब खेलेंगे।
कोरोना की वजह से स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग के यूएई के आयोजन का पूरा कार्यक्रम आज जारी किया जाना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के टी20 लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात की जानकारी खुद दी थी कि रविवार को टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। 29 मार्च को शुरू होने वाले टूर्नामेंट को कोरोना की वजह से स्थगित करना पड़ा था। इस बात का टूर्नामेंट यूएई में 19 से 10 नवंबर के बीच खेला जाना है।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। तय कार्यक्रम में अगर बदलाव नहीं किया जाता है तो 19 सितंबर यानी इस महीने के तीसरे शनिवार को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जुलाई 2019 के बाद दोबारा मैदान पर मैच खेलने उतरेंगे।
चेन्नई की टीम के टूर्नामेंट से पहले झटका
यूएई पहुंचने के बाद चेन्नई की टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पहले टीम के 13 सदस्यों कोरोना पॉजिटिव पाया गया और फिर दो अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया। टीम की प्रैक्टिस भी देरी से शुरू हुई जिसकी वजह से कार्यक्रम में बदलाव की उम्मीद की जा रही थी लेकिन बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धुमल ने साफ कर दिया था कि टूर्नामेंट तय समय पर शुरू होगा और इसके कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
२. सुरेश रैना IPL में वापसी करेंगे, शुरुआती मुकाबलों में शायद नहीं खेल पाएं- पूर्व विकेटकीपर
चेन्नई की टीम की तरफ से अब तक सुरेश रैना की जगह किसी भी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। यूएई पहुंचने के बाद चेन्नई की टीम के 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद ही रैना ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था। दैनिक जागरण से बात करते हुए उन्होंने खुद बताया था कि वह परिवार की सुरक्षा की वजह से भारत लौट आए। उनका साफ कहना था कि 12 करोड़ की रकम को छोड़ना बड़ा फैसला होता है लेकिन बच्चों की बेहतरीन को ध्यान में रखते हुए उनके यह फैसला लेना पड़ा।
दीप दासगुप्ता ने वेबसाइट पर रैना की वापसी पर बात करते हुए कहा, "मुझे ऐसी लगता है कि सुरेश रैना दोबारा से आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। वह शायद शुरुआती कुछ मुकबालों में नहीं खेलेंगे क्योंकि उनको नियमों के मुताबिक क्वारंटाइन किया जाएगा लेकिन मुझे ऐसा यकीन है कि सुरेश वापसी करेंगे।"
सुरेश रैना ने भी टूर्नामेंट में अपनी वापसी के संकेत दिए थे। उन्होंने एक अंग्रेजी क्रिकेट बेवसाइट से कहा था, "मैं क्वारंटाइन में भी यहां प्रैक्टिस कर रहा हूं, आप नहीं जानते कि मुझे दोबरा से भी कैंप में देख सकते हैं।"
गौरतलब है चेन्नई के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी निजी कारणों से ही टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। भज्जी ने लिखा था कि परिवार के साथ ऐसे मुश्किल वक्त में रहना जरूरी है और उनके फैसले का सम्मान करने के लिए टीम मैनैजमेंट का शुक्रिया भी कहा था।
३.MS Dhoni का बकाया पूर्व क्रिकेटरों ने चंदा कर चुकता किया, 1800 रुपये थे बाकी
नई दिल्ली,दि . ०६। वैसे तो झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) व विवादों का वर्षों पुराना नाता रहा है। लेकिन इस बार क्रिकेट का कोहिनूर MS Dhoni से जुड़ा विवाद जेएससीए के लिए गले की हड्डी बनती जा रही है। 30 अगस्त को संघ की वार्षिक आम बैठक में साल भर का लेखा प्रस्तुत किया गया, जिसमें 800 करोड़ रुपये की सालाना कमाई करने वाले महेंद्र सिंह धौनी के नाम पर 1800 रुपये बकाया दिखाया गया था। जेएससीए के आय-व्यय ब्यौरा के अनुसार उन्होंने दस हजार रुपये की सदस्यता राशि जमा की थी। उसी के एवज में जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) के मद में बकाया दिखाया गया है।
विवाद के बारे में पता चलते ही पूर्व क्रिकेटर समूह हरकत में आया और संयोजक शेषनाथ पाठक शनिवार को 1800 रुपये का चेक लेकर कीनन स्टेडियम स्थित झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में पहुंच गए। शेषनाथ पाठक ने बताया कि यह रकम पूर्व क्रिकेटरों व दोस्तों से चंदा कर जुटाई है। पहले तो कार्यालय में उपस्थित कर्मचारी ने चेक लेने में आनाकानी की। फिर कहा, एक पत्र लिखकर इसके साथ संलग्न करें। क्रिकेटरों ने पत्र के साथ चेक जेएससीए कार्यालय में जमा करा दिया।
शेषनाथ पाठक ने बताया कि कीनन स्टेडियम, जहां राज्य संघ का मुख्यालय है, वह महेंद्र सिंह धौनी का कर्मभूमि रहा है। उन्होंने यहीं से खेलकर अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरी। वह हम सभी क्रिकेटरों के प्रेरणा है। विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी का इस तरह का अपमान करना सरासर गलत है। करोड़ों की कमाई करने वाला झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन क्या अपने खिलाड़ी का बकाया भी माफ नहीं कर सकता है। इस घटना ने धौनी को नहीं, बल्कि जेएससीए को शर्मसार किया है। सौभाग्य से राज्य संघ के अध्यक्ष डॉ. नफीस अख्तर जमशेदपुर के ही रहने वाले हैं। ऐसे में उन्हें भी हमारे इस पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर आनंद राव, सुप्रियो बोस, अंकित कुमार, अमित कुमार, विकास सहित अन्य मौजूद थे।
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा