क्रीडा विश्व
१. IPL का नया Logo का आया सामने, नए टाइटल स्पॉन्सर के साथ ऐसा दिखेगा लोग
नई दिल्ली, २१। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 13वें सीजन के लिए आइपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बदल गया है। बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि कर दी है कि IPL 2020 के लिए Dream 11 कंपनी को मुख्य प्रायोजक के अधिकार दे दिए गए हैं। इसके एक दिन बाद IPL के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नए लोगो भी जारी कर दिए गए हैं।
IPL 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में हो रहा है। आइपीएल को इस बार इसलिए विदेश में आयोजित करना पड़ रहा है, क्योंकि देश में कोरोना वायरस महामारी काफी तेजी से फैल रही है। आइपीएल का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। ऐसा पहली बार है, जब इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला वीकेंड पर नहीं, बल्कि वीक डे पर होगा।
अब बात करते हैं IPL के नए लोगो की जिसको खुद आइपीएल के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है। वैसे तो आइपीएल के नए लोगो में ज्यादा कुछ नया नहीं है, क्योंकि मुख्य लोगो में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन टाइटल के साथ ड्रीम 11 जुड़ने से इसको एक नया लुक मिल गया है। इसी लोगो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इंस्टाग्राम पर आइपीएल के अकाउंट पर ये भी पूछा गया है कि ये लोगो कैसे लग रहा है।
दरअसल, आइपीएल 2020 के लिए पहले वीवो टूर्नामेंट का मुख्य प्रायोजक था, लेकिन भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण बीसीसीआइ ने वीवो के साथ इस साल के लिए अपनी डील कैंसिल कर ली। हालांकि, अगले साल वीवो टाइटल स्पॉन्सर के रूप में लौट सकता है, लेकिन इस साल बीसीसीआइ को नए स्पॉन्सर के साथ हाथ मिलाना पड़ा है। बोली के तहत खरीदे गए अधिकार में ड्रीम इलेवन कंपनी ने अनअकेडमी और टाटा संस को पछाड़कर बाजी मारी थी।
MS Dhoni के बाद सुरेश रैना को भी पीएम मोदी ने भेजा पत्र, बोले- फैंस मिस करेंगे कवर ड्राइव
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखा गया पत्र रिटायरमेंट के बाद मिला था। पीएम मोदी ने उस चिट्ठी में धौनी की तारीफ की थी और उनको नए भारत का उदाहरण बताया था। इसके बाद अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को भी पीएम मोदी से एक पत्र मिला है, क्योंकि धौनी के साथ सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
शुक्रवार को सुरेश रैना ने उस पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी ने उनकी तारीफ की है। पीएम मोदी ने अपने लेटर में लिखा है, "15 अगस्त को आपने अपनी जिदंगी से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया। मैं इसे रिटायरमेंट तो नहीं कहूंगा, क्योंकि अभी आप युवा और ऊर्जावान हैं। आप क्रिकेट फील्ड पर अपनी पारी को समाप्त करने के बाद अपनी जिंदगी की नई पारी के लिए पैड बांध रहे हैं।"
पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है, "आपने क्रिकेट को जीया है। खेल के प्रति आपकी लगन बचपन से ही थी और लखनऊ में आपने शुरुआत की। वहां से यहां तक का सफर शानदार रहा है। तीनों फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व करने के बाद आपको देश से काफी स्नेह मिला है। ये पीढ़ी आपको सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं, बल्कि गेंदबाज के तौर पर भी याद रखेगी, क्योंकि आपने कप्तान को उस समय विकेट निकालकर दिया है, जब टीम को जरूरत थी। आपकी फील्डिंग भी सभी को प्रेरित करेगी।"
देश के प्रधानमंत्री ने लिखा है, "आपने मैदान पर फील्डर के तौर पर जितने रन बचाए हैं उनको गिनने में दिन लग जाएंगे। एक बल्लेबाज के तौर पर खासतर टी20 क्रिकेट में आपने दमदार प्रदर्शन किया है। टी20 क्रिकेट आसान प्रारूप नहीं है।" पीएम मोदी ने वर्ल्ड कप 2011 के रैना के योगदान को भी याद करते हुए लिखा है, "भारत कभी भी आपके वर्ल्ड कप 2011 के योगदान को नहीं भूलेगा, खासकर आखिर के मैचों में। मैंने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में लाइव देखा था। आपकी वो पारी टीम की जीत के लिए अहम थी। मैं पुरजोर तरीके से कह सकता हूं कि फैंस आपके कवर ड्राइव्स को मिस करेगी, जिसका कभी मैं भी साक्षी रहा हूं।"
उन्होंने आगे कहा है, "खिलाड़ी सिर्फ फील्ड पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी अपना योगदान देते हैं। आपकी फाइटिंग स्पिरिट सभी याद रहेगी, क्योंकि आपने चोटों को मात देकर दमदार वापसी की थी। उसी समय आपने टीम भावना का भी उदाहरण पेश किया। आपने अपना ही नहीं, बल्कि टीम का और देश का भी मान बढ़ाया है। आप जैसे विपक्षी टीमों के विकेट को सेलिब्रेट करते थे, वो अद्भुत था।"
MS Dhoni के गुस्से का शिकार हुए थे सुरेश रैना, आर पी सिंह ने सुनाया किस्सा
नई दिल्ली, जेएनएन। MS Dhoni अपने क्रिकेट करियर के दौरान बेहद कम मौके पर गुस्सा करते देखे गए। धौनी के शांत और स्थिर स्वभाव की वजह से ही उन्हें कैप्टन कूल की उपाधि मिली। वक्त चाहे जैसा भी हो धौनी कभी अपना आपा नहीं खोते थे, लेकिन कभी-कभार उन्हें भी गुस्सा करते देखा गया। अब एक ऐसी ही घटना का जिक्र टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने किया है और बताया कि किस तरह से वो अपने पसंदीदा खिलाड़ी सुरेश रैना पर बरस पड़े थे। वैसे धौनी आरपी सिंह के भी काफी अच्छे दोस्त हैं।
आर पी सिंह ने क्रिकेट डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि किस दौरे पर ये घटना घटी थी। उन्होंने बतााय कि भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई हुई थी और इस दौरान ही वो सुरेश रैना पर गुस्सा हुए थे। आरपी ने उस पल को याद करते हुए कहा कि भारतीय टीम श्रीलंका में थी और एक मैच के दौरान सुरेश रैना कवर्स पर फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन वो बार-बार आगे चले जा रहे थे। इसके बाद धौनी ने उन्हें चेतावनी दी कि वो आगे ना आएं। रैना कुछ देर तक को ठीक रहे, लेकिन वो शायद धौनी की चेतावनी भूल गए और फिर आगे आ गए जिसकी वजह से उनसे एक गेंद मिसफील्ड हो गया। इसके बाद धौनी ने रैना को गुस्से में कहा कि वो वापस अपनी जगह पर जाएं। आरपी ने कहा कि वो गुस्सा भी होते थे और सख्त भी थे, लेकिन बहुत बोलते नहीं थे पर गुस्सा तो उन्हें भी आता था।
आरपी सिंह ने भी अपने करियर के ज्यादातर मैच धौनी की कप्तानी में ही खेली थी। उन्होंने बताया कि वो पहली बार देवधर ट्रॉफी के दौरान उनसे मिले थे। उस वक्त से ही उन्होंने अपना नाम बनाना शुरू कर दिया था। इसके बाद बेंगलुरु में एक कैंप के दौरान मिले, लेकिन मैं उन्हें पहले से जानता था। इसके बाद जब हम ग्वालियर में मिले तब धौनी पहले से ही एक बड़े खिलाड़ी थे।
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा